वर्ल्डकप क्रिकेट:आज हार्दिक के बिना न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने उतरेगी टीम इंडिया
सूर्या और इशांत भी नहीं हैं फिट, अश्विन को मिल सकता है मौका, मैच से पहले होगा फैसला
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज मौजूदा वर्ल्डकप की दो टॉप टीमें आमने-सामने होंगे. भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अबतक खेले गए अपने सभी मैच जीते हैं. फिलहाल प्वायंट टेबल में न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम 10 अंकों के साथ न सिर्फ टॉप पर रहेगी बल्कि सेमीफाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत करेगी. हालांकि दोपहर दो बजे शुरू होने वाले इस जोरदार मुकाबले से पहले टीम इंडिया और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर ये है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है. पिछले मैच में हांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक के टखने में चोट लग गई थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती ये है कि हार्दिक की जगह टीम में किसे लिया जाए. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इशारा किया है कि रविचंद्रन अश्विन को मैदान में उतारा जा सकता है. शार्दूल ठाकुर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को भी मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक की जगह टीम में किसको जगह मिलेगी इस बारे में आखिरी फैसला पिच की कंडीशन को देखने के बाद मैच से पहले लिया जाएगा. हालांकि सूर्या और ईशान भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. सूर्या प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और ईशान को मुख्मक्खी ने डंक मार दिया. फिर भी यदि जरूरत पड़ी तो दोनों में से जो ज्यादा फिट हो उसे खेलाया जा सकता है.
- Sponsored -
न्यूजीलैंड की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम के स्थायी कप्तान केन विलियम्सन अबतक फिट नहीं हुए हैं. आज के मुकाबले में भी वो नहीं खेल पाएंगे. टीम के मौजूदा कप्तान टॉम लैथम के मुताबिक विलियम्सन टूर्नामेंट के आखिरी दौर तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी के बारे में न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि वो भारत के खिलाफ मैच से पहले उपलब्ध रहेंगे और जरूरत पड़ी तो फाइनल इलेवन में उनका चयन किया जा सकता है.
- Sponsored -
Comments are closed.