Live 7 Bharat
जनता की आवाज

World Blood Donor Day 2023: मेकॉन ने स्पात अस्पताल में लगाया निशुल्क ब्लड जांच शिवर

कब और क्यों शुरू हुआ विश्व रक्तदाता दिवस?

- Sponsored -

Screenshot 20230614 212527 FacebookRanchi: विश्‍व रक्त दाता दिवस के अवसर पर मेकॉन ने 14 जून को श्यामली कॉलोनी में स्थित स्पात अस्पताल में शपथ समारोह और निःशुल्क ब्‍लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस्पात अस्पताल में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच के बाद लोगो को ब्लड ग्रुप कार्ड दिया गया. इस अवसर पर एस. के. वर्मा, निदेशक (वाणिज्यिक) एवं  मुकेश कुमार, निदेशक (वित्त) ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई. वही मेकॉन ने गोद लिए अपने गांव पांचा के ग्रामीणों को स्वैच्छिक रक्तदान के बारे में जागरूक  करने के लिए एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया। इस अवसर पर मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी, इस्पात अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी तथा ‘लाइफ सेवर’ के संस्थापक अतुल गेरा उपस्थित रहे और उन्होंने इसके बारे में ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई.
कब और क्यों शुरू हुआ विश्व रक्तदाता दिवस?
साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व रक्तदाता दिवस शुरू करने का निर्णय लिया गया था. 58वीं विश्व स्वास्थ्य की मीटिंग के दरम्यान रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रक्तदाता दिवस के रूप में अनुमोदित किया गया, और प्रत्येक वर्ष 14 जून 2014 को डब्ल्यूएचओ ने विश्व रक्तदाता के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. तभी से यह सिलसिला जारी है. वस्तुतः 14 जून की तारीख ऑस्ट्रियाई अमेरिकी इम्यूनोलॉजिस्ट एवं पैथोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए चुना गया था, क्योंकि 1930 में एबीओ रक्त ग्रुप सिस्टम और आधुनिक रक्त-आदान (Blood Transfusion) के विकास और खोज के निमित्त नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: