- Sponsored -
स्मृति मंधाना बनी प्लेयर आफ द मैच
गोल्ड कोस्ट : भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र दिन रात्रि टेस्ट रविवार को चौथे और अंतिम दिन ड्रा समाप्त हो गया। पिंक बॉल टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के चलते दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले। अब इस सीरीज की अंक तालिका में 6-4 की बढ़त के साथ मेजबान टीम आगे हैं। भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए तीनों टी-20 मुकाबले जीतने होंगे। भारत के लिए ये मैच कई मायनों में शानदार रहा, स्मृति मंधाना ने जहां ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली तो लगातार छठी बार भारत टेस्ट मैच में अपराजित रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 135 रन पर घोषित कर आॅस्ट्रेलिया के सामने 32 ओवरों में 272 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 36 रन बनाये और मैच ड्रा समाप्त हुआ। भारत ने भले ही दो विकेट झटके पर ओस के आगमन के बाद गीली गेंद को स्व्ािंग करवाना कठिन था और अंतिम घंटे से पहले दोनों कप्तानों मिताली राज और मैग लेनिंग ने मैच को खत्म करने का फैसला किया। भारतीय पारी में 127 रन बनाकर प्लेयर आॅफ द मैच बनी स्मृति मंधाना ने अपनी पारी के लिए कहा, निश्चित तौर पर यह मेरी टॉप 3 पारियों में से एक है। पहले दिन के खेल के बाद उस रात मैं काफी नर्वस थी। 80 के स्कोर पर उस नो-बॉल पर मिले जीवनदान के बाद मैंने ठान लिया कि मुझे इस मौके को भुनाना है। एक खिलाड़ी के रूप में सफेद कपड़े पहनकर टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी बात होती है। आज स्थिति पहले दिन के मुकाबले काफी अलग थी और यह केवल टेस्ट क्रिकेट में ही होता है। आने वाले टी-20 मैचों से पहले हमारे पास ज्यादा समय बचा नहीं है। एक दिन के आराम के बाद हम अभ्यास करेंगे। वैसे मैंने आज भी टी-20 के अंदाज में ही बल्लेबाजी की। स्मृति ने दूसरी पारी में 48 गेंदों में 31, शेफाली वर्मा ने 91 गेंदों में 52 रन और पूनम राउत ने 62 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाये। ड्रा के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा, अगर हमें पहले घंटे में 4 विकेट मिलते तो हम मैच को जारी रखते। बारिश के कारण हमने कई ओवर गंवाए फिर भी हमने परिणाम लाने की कोशिश की। झूलन ने बढ़िया गेंदबाजी की और युवा तेज गेंदबाजों के साथ समय बिताया। स्मृति हमेशा अच्छा करती आई हैं। ऋ चा घोष और यास्तिका भाटिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे उम्मीद है कि हरमन टी-20 मैच खेलती नजर आएंगी। आॅस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा, अगर मौसम साथ देता तो हम चार दिनों में भी नतीजा निकाल लेते। भारत ने हमें मुश्किल स्थिति में डाला और मुझे ख़ुशी हैं कि टीम ने अच्छी वापसी की। अगर आप देखें तो हमने मैच के हर दिन फील्ंिडग की है। और ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा वही जोश और उत्साह दिखाना सराहनीय था।
- Sponsored -
Comments are closed.