- Sponsored -
गुमला :सड़क हादसा रुकने का नाम नही ले रहा है। दिल दहला देने वाली घटना घटी है। माँ और पुत्र को ट्रक ने रोन्द दिया है। जिसमे माँ की दर्दनाक मौत हो गयी पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला पालकोट रोड उर्मी स्थित एनएच बाईपास चौराहा की है। जहाँ मालवाहक ट्रक ने टीवीएस एक्सल सवार महिला और पुत्र को चपेट में ले लिया है।जिसमे महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पुत्र को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। वही लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी फिलहाल पुलिस घटना स्थल पहुची है। जानकारी के अनुसार उमडा ठेकराटोली निवासी सोमा खड़िया की पत्नी मुनी खड़ियाइन अपने पुत्र अभिषेक खड़िया के साथ टीवीएस एक्सल मोटरसाइकिल से गुमला आ रही थी। इसी दौरान ट्रक बाईपास में रांची की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था । बाईपास चौराहा में बाइक सहित महिला ट्रक के नीचे आ गई। बाइक ओर महिला ट्रक के धुरी में फंस जाने से महिला और बाइक को लगभग सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। । जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई । वही वाहन में फंसी महिला व बाइक को निकालने के लिए पुलिस को लगभग डेढ़ घंटा इंतजार करना पड़ा। के्रन की मदद से शव को बाहर निकाला गया ।।जिसके बाद एसआई विमल कुमार के नेतृत्व में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।। पुलिस ने मालवाहक वाहन को जब्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
- Sponsored -
Comments are closed.