बानो मे सर्पदंश से महिला की मौत ग्रामीणों में आक्रोश…
मामले की जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई :- सिविल सर्जन
- Sponsored -
सिमडेगा: जिले के बानो प्रखंड में जहरीला सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई, ज्ञात हो कि बानो प्रखण्ड के बांकी पंचायत के पाड़ो बादलुंग गांव के निवासी थी जिसका नाम सुमित्रा देवी उम्र करीब 35 वर्ष था जिसका एक बेटा और बेटी है जिसके पति राउरकेला में रहकर मजदूरी करते हैं।मृतिका के परिजनो के अनुसार बीते रात को महिला को सर्पदंश होने के बाद उसे बानो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रातः सुबह 3:00 बजे हॉस्पिटल गेट नहीं खोले जानें पर उसे कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा मे महिला बेहोश थी स्थिति को देखते हुए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत रास्ते मे ही हो गई, देरी होने के कारण बाद में उसे अंतर परीक्षण के बाद उनके निवास बानो लाया गया।
- Sponsored -
वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन सिमडेगा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले पर की जांच की , वही इस मामले पर उन्होंने बताया कि बीते रात यह घटना है, जिसकी उन्हें जानकारी होते ही वह जांच के लिए स्वयं अस्पताल का निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं और उक्त मामले की जांच गंभीरता पूर्वक की जा रही है वही किस मामले पर जांच उपरांत दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.