- Sponsored -
समस्तीपुर:मुफस्सिल थाने के मोरदिवा की महिला की मंगलवार सुबह चौर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। वह अपनी भैस को नहलाने के लिए चौर में गयी थी। डूबकर उसकी मौत की जानकारी मिलने पर चौर में महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ गयी। महिला की अविनाश कुमार की पत्नी मंजू देवी के रूप में पहचान हुई है। मुखिया रामाधार सिंह ने बताया कि मंजू देवी सुबह भैस को नहलाने के लिए चौर में पानी भरे गड्ढे के पास गई थी। जबतक उसके डूबने की जानकारी मिली और उसे पानी से निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
- Sponsored -
Comments are closed.