Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

शिव बाबा के स्मरण के बिना मनुष्य का उद्धार संभव नहीं: रामदास

- Sponsored -

मेदिनीनगर: बिना प्रभु का स्मरण किए मनुष्य का उद्धार संभव नहीं है। उक्त बातें रामदास साहू ने निलांबर पितांबर पुर स्थित पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ कारगिल शहीद चैक जगतपुरवा में अध्दनिर्मित शिव मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक लाख एक हजार रुपए दान देते समय कहीं । उन्होंने अपने पुत्र अनिल कुमार साहू के द्वारा मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सीता राम दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक लाख एक हजार रुपए की चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य प्रभु की शरण में चला जाता है, भगवान खुद उसकी रक्षा करते हुए उसे मुक्ति प्रदान करते हैं।

- Sponsored -

इसलिए मनुष्य को यदि नरक की यातना से बचना है तो उसे प्रभु का स्मरण करना होगा। उन्होंने कहा कि धर्म कार्य केलिए मुझे जहां भी बुलाया जाएगा हम अवश्य पहुंचेंगे। चाहे वह हिंदू धर्म हो या मुस्लिम धर्म हो ईश्वर मुझे लायक बनाया है तो हम हर नर नारायण की सेवा कर अपने आप को एक भाग्यशाली महसूस कराता हूं। इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीताराम दुबे ने बताया है कि बरसों से मंदिर जर्जर अवस्था में था और इसमें समाजसेवी रामदास साहू द्वारा एक लाख एक हजार रुपए दान दिया है तथा मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर सहयोग देने की बात कही है। हम सभी कमेटी सदस्यों सहित सभी ग्रामीण इन्हें नेक कार्य के लिए आभार प्रकट करता हूं। इनके द्वारा धर्म कार्य हर संभव मदद किया जा रहा है।मौके पवन तिवारी प्रसिद्ध नारायण तिवारी विनोद तिवारी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी अंशु शुक्ला अवध बिहारी तिवारी नवल किशोर राय नवीन तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.