- Sponsored -
राखी से लेकर गिफ्ट की जमकर हो रही खरीदारी
रांची: रक्षाबंधन को लेकर बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक राखी का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार राखी यानि रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार राखी का खास महत्व है। संक्रमण थोड़ा कम होने से बाजार में लोग दिख रहे हैं। सरकार के द्वारा भी बाजार में छूट दी गई है। बाजार में राखी से लेकर मिठाई और गिफ्ट की काफी अच्छी बिक्री हो रही है।
इस बार स्टोन, कुंदन और एडी की छोटी राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा भाभी के लिए लुंबा राखी, कंगन राखी और बच्चों के लिए कार्टून राखी भी खूब पसंद की जा रही है। इसके साथ ही बाजारों में लड़कियां मेहदी लगाने के लिए भी उमड़ रही हैं।बाजार में इस बार राखी का वृहद कलेक्शन मौजूद है। इसमें दस रुपये से लेकर 44 हजार रुपये तक की राखी उपलब्ध है।
बाजार में सबसे ज्यादा मध्यम दर्जे की राखी सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है। इसमें स्टोन वर्क की रेशम धागे वाली राखी, जिसकी रेंज 60 रुपये से लेकर 120 रुपये तक है। वहीं चांदी की राखी पांच सौ रुपये से लेकर दो हजार तक में उपलब्ध है। वहीं सोने की राखी 44 हजार रुपये तक की मौजूद है।रक्षाबंधन को लेकर बाजार में मिठाई के साथ पनीर की भी मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।
- Sponsored -
दुकानदार बताते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। इसे पूरा करने के लिए आसपास के गांवों के अलावा डेयरी के दूध की मदद ली जा रही है। बाजार में सबसे ज्यादा रसगुल्ला, मिल्ककेक, काजू कतली, और बूंदी लड्डू की मांग सबसे ज्यादा है। शहर के कई बड़े दुकानों में मांग को पूरा करने के लिए बंगाल से कारीगर भी बुलाए गए हैं।
- Sponsored -
एक तरफ जहां बहनें भाई के लिए राखियां खरीद रही हैं, वहीं भाई भी बहनों के लिए राखी गिफ्ट खरीदने में पीछे नहीं हैं। इस बार बाजार में चाकलेट के कई आकर्षक गिफ्ट पैक कंपनियों ने उतारे हैं। इसके अलावा कस्टमाइज काफी मग, फोटो फ्रेम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैंगल, की रिंग, होम डेकोर आदि की मांग काफी ज्यादा है।
पिछले कुछ वर्षों से राखी पर बहनों को कपड़ा देने का चलन काफी बढ़ा है। ऐसे में पिछले तीन सप्ताह में अपर बाजार सहित सभी कपड़ा बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। व्यापारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद बाजार की स्थिति सामान्य होने में वक्त लगेगा। मगर राखी से लेकर तीज त्योहार तक के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वर्ष भी सावन और तीज को ध्यान में रखकर हरे कपड़ों का विशेष क्लेक्शन बाजार में उपलब्ध है।
गर्ल्स क्लेक्शन में इस वर्ष जींस टाप, प्लाजो, जैगिंस टीशर्ट, डिजाइनर वन पीस आदि को पंसद किया जा रहा है। वहीं वीमेन के साड़ी क्लेक्शन में सिल्क सदाबहार है। इसके अलावा शिफॉन पर लाइट वर्क, जॉर्जेट में प्रिंट के साथ बॉर्डर पर रेशम के काम को पसंद किया जा रहा है। इस बार कांजीवरम की भी डिमांड है। मगर कोरोना संक्रमण के कारण साउथ से कपड़ों का व्यापार प्रभावित है।
- Sponsored -
Comments are closed.