प्रदूषण को देखते हुए 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता
- Sponsored -
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बुधवार को अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में लोगों की सेहत पर पड़ रहे प्रदूषण को लेकर और उसकी रोकथाम के लिए चर्चा की गई। सरकार ने स्कूली बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए 9 से 18 नवंबर तक विंटर ब्रेक घोषित है. बच्चो को जनवरी में मिलने वाली 10 दिन की छुट्टियों को अब दिसंबर में ही एडजस्ट किया जा रहा है। ताकि बच्चों को प्रदूषण से बचाया जा सकें। सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को शीतकालीन छुट्टियों को एडजस्ट करने और तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली गैस का चेंबर बनी हुई है। हर तरफ धुएं की काली चादर दिखाई दे रही है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेप सिस्टम लागू कर दिया। कंस्ट्रक्शन कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही राजधानी में ऑड-ईवन को भी लागू किया जा रहा है. अब बच्चों की छुट्टियां 19 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है. अब इन छुट्टियों की भरपाई जनवरी में मिलने वाली 10 दिन की छुट्टियों से की जाएगी.
- Sponsored -
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता
हवा की गुणवत्ता को देखते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र, दिल्ली सरकार और पड़ोसी राज्यों को शहर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आम सहमति से एक फार्मूला तैयार करना चाहिए। प्रदूषण के मुद्दे पर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, ये लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है.
- Sponsored -
Comments are closed.