- Sponsored -
लंदन : विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज ने उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्व ार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हुरकाज ने बारिश से बाधित मुकाबले में मेदवेदेव को तीन घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 7-6(2), 3-6, 6-3, 6-3 से हराया। हुरकाज का अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचपन के प्रेरणास्रोत्र रहे स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से मुकाबला होगा। हुरकाज पोलेंड के पांचवें टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने विंबलडन के क्व ार्टर फाइनल में जगह बनाई है और अब उनका लक्ष्य जेरजी जावोविक्ज की बराबरी करना होगा जिन्होंने 2013 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। छठी सीड फेडरर ने 24 वर्षीय हुरकाज को 2019 बीएनपी परिबास ओपन में 6-4, 6-4 से हराया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक यह एकमात्र मुकाबला हुआ है।
- Sponsored -
Comments are closed.