Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

विम्बलडन : फेडरर रोजर 18वीं बार क्वार्टरफाइनल में

- Sponsored -

लंदन : 20 ग्रैंड सलेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने आल इंग्लैंड क्लब में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए इटली के लोरेंजो सोनेगो को सोमवार को लगातार सेटों में हराकर 18 वीं बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। छठी सीड और आठ बार के विजेता 39 वर्षीय फेडरर ने सोनेगो को दो घंटे 11 मिनट में 7-5, 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया। फेडरर इस तरह रिकॉर्ड 58वीं बार ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.