Live 7 Bharat
जनता की आवाज

क्या कैप्टन अमरेन्द्र सिंह काँग्रेस मे वापसी करेंगे ?

क्या कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का मोह फिर से काँग्रेस के लिए बढ़ रहा है ?

- Sponsored -

 

 

 

अखिलेश अखिल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के फिर से काँग्रेस मे लौटने की  अटकले लगाई जा रही है । अमरेन्द्र सिंह पिछले साल ही पंजाब चुनाव से पहले काँग्रेस को छोड़कर बाहर निकल गए थे और राहुल ,प्रियंका के बारे मे भी की तरह कि बातें भी काही थी ।  बाद मे उन्होंने पंजाब लोक हित नाम कि अपनी पार्टी भी बनाई । चुनाव भी लड़े लेकिन अमरेन्द्र सिंह को कोई लाभ नहीं हुआ और उनकी पार्टी को कोई सीट भी नहीं मिली । बाद मे उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी मे विलय कर लिया और फिर बीजेपी के नेता हो गए । लेकिन अब कहा जा रहा है कि कैप्टन का मोह काँग्रेस के लिए फिर से बढ़ने लगा है ।

- Sponsored -

कैप्टन अमेरेन्द्र सिंह काँग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं । वे पंजाब के मुख्यमंत्री भी रहे इसके सार् ही वे गांधी परिवार के खास भी माने जाते रहे हैं । लेकिन पंजाब चुनाव की  बागडोर जब पिछले साल नवजोत सिंह सिद्धू को दी गई तब कैप्टन की  परेशानी बढ़ने लगी । और फिर उन्होंने काँग्रेस को छोड़ ही दिया । कैप्टन के साथ ही  सुनील जाखड़ भी काँग्रेस से निकलकर बीजेपी से जुड़ गए थे । सुनील जाखड़ तब पंजाब के पार्टी अध्यक्ष ही थे । अभी बीजेपी मे भी सुनील जाखड़ को पंजाब का अध्यक्ष  बनाया गया है ।

- Sponsored -

बता दें कि बीजेपी मे जाने के बाद कैप्टन को लगा था कि बीजेपी उन्हे केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे शामिल कर सकती है या फिर किसी राज्य का राज्यपाल बना सकती है । काफी समय तक कैप्टन इसकी प्रतीक्षा भी करते रहे लेकिन बीजेपी ने अभी तक उनके बारे मे कोई फैसला नहीं किया है । लेकिन कहा जा राह है की अमरेन्द्र सिंह लगातार प्रियंका  गांधी के टच मे हैं और अक्सर इनकी बातचीत भी होती है । पंजाब के भी की लोग कहते हैं कि अमरेन्द्र सिंह जल्द ही काँग्रेस मे लौट सकते हैं लेकिन काँग्रेस को यह सोंचना है कि उनकी जगह क्या होगी । हलाकी काँग्रेस या कैप्टन की  तरफ से इस बारे मे कोई आधिकारिक  बयान सामने नहीं आए हैं लेकिन इस बात की संभावना बढ़ गई है कि पाँच राज्यों के चुनाव के बाद पंजाब काँग्रेस मे कोई बड़ा बदलाव हो सकता है और फिर कैप्टन कि वापसी हो सकती है ।

बता दें कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह  राजीव गांधी के दोस्त रहे हैं और राजीव गांधी के परिवार के प्रति उनका स्नेह हमेशा ही बना रहा है । वे राहुल गांधी और प्रियंका को काफी प्यार भी करते हैं । ऐसे मे अब देखने कि बात है कि कैप्टन का अगला कदम क्या होता है ? अगर वे काँग्रेस मे वापस करते हैं तो संभव है कि लोकसभा चुनाव मे पार्टी को कुछ लाभ हो सके लेकिन देखना यह है भी है कि सिद्धू के साथ उनकी केमिस्ट्री क्या बैठ पाएगी ?

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: