- Sponsored -
राजस्थान के भरतपुर में चिकसाना थाना के नोह गांव से पुलिस ने करीब छह माह पहले लापता हुए एक युवक के शव को बरामद कर हत्या के आरोप में उसकी पत्नी तथा प्रेमी को आज गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि पवन (37) की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 29 मई को उसके पिता हरप्रसाद ने पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में पवन की हत्या की आशंका के मद्देनजर मामले में उसकी पत्नी रीमा शर्मा (35) एवं इसी गांव में रहने वाले उसके प्रेमी भालेंद्र (29) से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ।
- Sponsored -
श्री मीणा ने बताया कि श्रीमती रीमा और भालेंद्र से पूछताछ की गई तो दोनों ने छह महीने पहले ही पवन की हत्या कर शव को नोह नहर में डालने की बात को स्वीकार कर लिया।
शव को जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.