Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पश्चिमी सिंहभूम : डीएमएफटी फंड से 10 /10 लाख के 37 ड्राफ्ट ,कुल 3.70 करोड़  रुपया विधायक ने डीआरएम को सौंपा

- Sponsored -

चक्रधरपुर में रेलवे अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे को मिला डीएमएफटी फंड, रेलवे नहीं करा पा रहे थे अंडरपास का निर्माण
चाईबासा/ चक्रधरपुर  : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने मंगलवार को चक्रधरपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम को 3 करोड़ 70 लाख राशि का ड्राफ्ट सौंप दिया है. चक्रधरपुर मेंअंडरपास निर्माण के लिए विधायक सुखराम ने डीएमएफटी मद से कुल 37 ड्राफ्ट 10 / 10 लाख के बनाकर एडीआरएम को दे दिया है. अंडरपास निर्माण को लेकर विधायक सुखराम उरांव लगातार प्रयासरत थे. रेलवे ओवरब्रिज के समीप अंडरपास बनाए जाने की दिशा एक और कार्य पूर्ण हो गया है. आज भी विधायक सुखराम की व्यस्ततम द‍िनचर्या थी. नकटी और भरनिया में 73वें वन महोत्सव में सम्‍मि‍लित होकर सीधे ही वे चाईबासा गए, जहां उप विकास आयुक्त से मुलाकात कर ड्राफ्ट बनाकर चक्रधरपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम को ड्राफ्ट सौंपा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी पत्राचार किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त चाईबासा को अंडरपास बनाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था. ड्राफ्ट रेलवे को मिल जाने से रेल अपने स्तर से अंडरपास के लिए टेंडर प्रक्रिया करवा सकता है. विधायक सुखराम ने हेमंत हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने उपायुक्त चाईबासा एवं उप विकास आयुक्त को भी धन्यवाद दिया है. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य व जिला समिति सदस्य नज्जु आदि मौजूद थे.

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: