पश्चिमी सिंहभूम: गोइलकेरा में बच्चों को नमाज की छुट्टी नहीं देने के आरोप में झामुमो नेता ने टीचर को पीटा
- Sponsored -
गोईलकेरा थाना ने पहले शिकायत पर एक्शन नहीं लिया, 24 घंटे बाद बुलाकर दूसरी शिकायत लिखवाई, नमाज और दूसरे आरोपों को हटवा दिया
पीड़ित शिक्षक ने रमेंद्र दुबे जान का खतरा बताया, पुलिस से सुरक्षा की लगायी गुहार
चाईबासा/ चक्रधरपुर : झारखंड के गढ़वा और अन्य जिलों में सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को नमाज पर स्कूलों को बंद कराने, छुट्टी मामले की आग अब पश्चिमी सिंहभूम जिला तक भी हुंच गया है. सरकार और शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्री के निर्देश के बावजूद शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए स्कूलों की छुट्टी और बंद कराने का मामला रुकने के बजाय बढ़ता जा रहा है और यह मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने आरोप लगाया है कि बच्चों को नमाज पढ़ने की छुट्टी नहीं देने की झूठा आरोप लगाकर स्थानीय झामुमो नेता अकबर खान ने उनकी स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने पिटाई कर दी. पीड़ित शिक्षक रमेंद्र दुबे का कहना है कि इस मामले में जब वह अपनी शिकायत लेकर गोइलकेरा थाना में एफआइआर करने गये, तो उच्चस्तरीय दबाव में थाना ने उनकी वह शिकायत नहीं ली. शिकायत के 24 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के लिए दोबारा लिखवायी शिकायत में नमाज सहित अन्य बातों को हटवा दिया. प्राथमिकी में शिक्षक रमेंद्र दुबे ने झामुमो नेता अकबर खान से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.शिक्षक रमेंद्र दुबे बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने गोईलकेरा थाना को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 29 जुलाई शुक्रवार को वे ड्यूटी पर सुबह 9 बजे स्कूल गये थे. झामुमो नेता अकबर खान पहले से स्कूल में मौजूद थे. अकबर खान ने उन्हें बुलाया, तो शिक्षक ने बच्चों की उपस्थिति लेकर आने की बात कही. शिक्षक का आरोप है कि अकबर खान भी उनके पीछे-पीछे चले आये और उनका कॉलर पकड़कर मारने लगे. शिक्षक ने पूछा कि उसे किस गलती के लिए मारा जा रहा है. तो अकबर खान ने कहा कि बच्चों को 11.30 बजे नमाज पढने के लिए छुट्टी क्यों नहीं देते हो. इस पर शिक्षक ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका है और ये उनके अधिकार में नहीं है. आरोप है कि इस पर अकबर खान ने कहा कि सभी बच्चे कह रहे हैं. शिक्षक के अनुसार अकबर खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिक्षक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि अकबर खान से उनकी और उनके पूरे परिवार की रक्षा की जाए. शिक्षक ने यह भी कहा है कि स्कूली बच्चों के सामने पिटाई से वे काफी लज्जित महसूस कर रहे हैं. उनके मन में कई तरह के नकारात्मक ख्याल आ रहे हैं.
* नमाज की कोई बात नहीं ,मारपीट नहीं हुई : अकबर खान
- Sponsored -
घटना के संबंध में झामुमो नेता सह गोईलकेरा 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान ने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं घटी है. शिक्षक का परिवारिक विवाद होने के कारण मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि घटना के समय अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. वह शिक्षक आक्रोशित होकर बार-बार बीच में आ रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर 11.50 में छुट्टी होती है, तो कोई बच्चा पूजा करने या नमाज पढ़ने या घर जाना चाहता है, तो उसे जाने दिया जाये. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र रच कर मुझे फंसाया जा रहा है. घटना के बाद शिक्षक संघ के लोगों ने भी उक्त शिक्षक को समझाया था, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है.
- Sponsored -
*24 घंटे बाद दोबारा लिखवाई शिकायत, अब तक करवाई नही
शनिवार को मारपीट के घटना के बाद देर शाम शिक्षक रमेंद्र दुबे ने गोइलकेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन 24 घंटे बाद शनिवार को गोइलकेरा थाना पुलिस द्वारा कुछ तब्दीली के साथ नये सिरे लिखित शिकायत लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज किये जाने का मामला सामने आया है. शिक्षक रमेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार को जो आवेदन हमने दिया था, उसपर कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस ने शनिवार को पुनः आवेदन लिखवाया, जिसमें नमाज सहित अन्य बातों को हटवा दिया. उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है. पीड़ित शिक्षक रविंद्र दुबे ने शिकायत की कॉपी पुलिस अधीक्षक और डीआईज को भी दी है.
*मारपीट की सूचना मिली है, मामला दर्ज होगा: एएसपी
चक्रधरपुर-पोड़ाहाट के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी कपिल चौधरी ने कहा कि शिक्षक के साथ मारपीट होने की सूचना मिली है. इसकी पुलिस जांच कर रही है. अगर मारपीट हुई है, तो मामला दर्ज होगा. इसमें किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा , कारवाई होगी .
- Sponsored -
Comments are closed.