- Sponsored -
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया पिछले दो साल से कोरोना की मार को झेल रहा है। हमने इसका डटकर मुकाबला किया है। दूसरी लहर में आॅक्सीजन की कमी हुई। हमने राज्य में आॅक्सीजन के 551 प्लांट लगाए। प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाया। उनके लिए राशन की व्यवस्था की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा, 5 साल में बीजेपी सरकार ने यूपी में संकल्पों के मुताबिक काम किया। पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में 6-7वें स्थान पर थी। हम इसको नंबर दो पर लाने में कामयाब हुए। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में देश में उत्तर प्रदेश नंबर 2 पर है।
- Sponsored -
Comments are closed.