- Sponsored -
वायनाड : केरल में वायनाड के पास पदिनजरंगडी स्थित एक रिसॉर्ट में पुलिस ने छापा माकर मादक पदार्थ और शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में टी.पी. चंद्रशेखरन हत्याकांड के मुख्य आरोपी किरमानी मनोज और कंबालाकड़ मोहसिन शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि टी.पी. चंद्रशेखरन हत्याकांड के मुख्य आरोपी किरमानी मनोज और कंबालाकड़ मोहसिन भी उन 15 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने रेव पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिल्वर वुड रिसॉर्ट में औचक छापेमारी की और मोहसिन द्वारा उसकी शादी की सालगिरह मनाने के लिए आयोजित रेव पार्टी का पर्दाफाश किया।
- Sponsored -
Comments are closed.