Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दिलीप कुमार के निधन से पाकिस्तान में भी शोक की लहर

- Sponsored -

इस्लामाबाद :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर देश में ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी शोक की लहर है।स्थानीय मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान कई हस्तियों ने ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा आम जनता ने भी सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए अभिनेता के लिए अपने प्यार का इजहार किया। श्री अल्वी ने पाकिस्­तान के सर्वोच्­च नागरिक सम्­मान निशान-ए- इम्तियाज से सम्मानित दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट अभिनेता, एक विनम्र और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे। पाकिस्तान राष्ट्रपति ने दिलीप कुमार के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा, उनके परिजनों और प्रशंसकों के विशाल परिवार के प्रति संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने शोक संदेश में लिखा, श्री दिलीप कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह मेरी पीढ़ी के महानतम और सबसे अधिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे। मैं एसकेएमटीएच परियोजना लॉन्च होने पर उसके लिए धन जुटाने में मदद के वास्ते समय देने की उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकता।’’ पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि उन्होंने अभिनेता के साथ मुलाकातों के दौरान उन्हें ‘आकर्षक व्यक्तित्व’ का धनी पाया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.