- Sponsored -
- Sponsored -
झरिया: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार के जेलगोरा 16 निवासी वार्ड प्रत्याशी गणेश साव ने सैकड़ों छठ व्रतियों के घर घर जा कर निश्शुल्क दो क्विंटल कद्दू का वितरण किया। जेलगोरा 16 नंबर, वरारी, डुमरियाटांड, बागडिगी बस्ती, दो नंबर चानक, डिगवाडीह सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छठ व्रतियों के बीच कद्दू बांटे। जानकारी हो कि पिछले दो वर्षो से गणेश साव द्वारा कद्दू-भात के एक दिन पूर्व कद्दू वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद भागा मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि वार्ड नं. 48 की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। किसी गरीब बेटी की शादी में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं, वार्ड प्रत्याशी गणेश साव ने कहा कि निस्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने वाला और जरूरतमंदों की मदद करने वाला ही सच्चा मानव धर्म निभाता है। सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है। लोक आस्था के पवित्र पर्व पर हर बुद्धिजीवियों समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों को बढ़ चढ़ कर इस पवित्र पर्व में छठ व्रतियों की मदद करना चाहिए.
- Sponsored -
Comments are closed.