Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे दिलीप कुमार

- Sponsored -

मुंबई: बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और संवाद अदायगी से लोगों के बीच अलग पहचान बनाने वाले दिलीप कुमार अभिनेता नहीं बल्कि फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे।
दिलीप कुमार फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। दिलीप कुमार ने इसके लिए अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी कोशिश भी की। दिलीप कुमार का सपना था देश की टीम में खेलने का, लेकिन उनके पिता चाहते थे दिलीप फुटबॉल ना खेलें, बल्कि शतरंज में अपना करियर बनाएं।दिलीप कुमार ने एक बार बताया था कि 19 साल की उम्र तक फुटबॉल खेलना ही उनका जुनून था। दिलीप कुमार को क्रिकेट का भी शौक था। दिलीप साहब को शूंिटग के दौरान जब भी वक्त मिलता था, वह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार ने वर्ष 1944 में प्रदर्शित ‘ज्वार भाटा’ से अपने सिने करियर शुरुआत की थी। उन्होंने अपने सिने करियर के दौरान करीब 60 फिल्मों में अभिनय किया।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.