Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

वीवो प्रो कबड्डी लीग के 15वें दिन में हुए 2 रोमांचक खेल।

दोनों मुकाबलों में हुई कांटे की टक्कर।

- Sponsored -

Screenshot 20220105 220331 Chrome
आज के दिन के दोनों मुकाबलों में टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबले हुए।पहले मैच में पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हुआ जिसमे पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 7 पॉइंट्स से मात दी।मैच में पुनेरी पलटन की और से मोहित गोयत ने सुपर 10 लगाया,उनका साथ असलम इनामदार ने अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस से दिया।गुजरात जायंट्स की तरफ़ से अजय कुमार ने सुपर 10 लगाया,लेकिन अपनी टीम को जिताने में असफल रहे।

- Sponsored -

Screenshot 20220105 220301 Chrome
वहीं दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस के बीच हुआ।यह मैच काफी टक्कर का रहा।कभी दबंग दिल्ली आगे तो कभी तेलुगु टाइटंस आगे,लेकिन आखिर में नवीन कुमार की दिल्ली ने बाजी मारी।दबंग दिल्ली ने मात्र 1 प्वाइंट से तेलुगु टाइटंस को मात दी।दबंग दिल्ली के स्टार नवीन कुमार ने शानदार 25 रेड पॉइंट्स स्कोर किया।वहीं तेलुगु टाइटंस की तरफ़ से रजनीश ने कई बेहतरीन रेड की और शानदार 20 रेड पॉइंट्स स्कोर किए।

 

Screenshot 20220105 215356 Google
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो नवीन कुमार की  दबंग दिल्ली सबसे टॉप पर बनी हुई है।वहीं टॉप 6 में पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स,मोनू गोयत की पटना पाइरेट्स, फजल अत्राचली की यू मुंबा,तमिल थलाईवास और मनिंदर सिंह की बंगाल वारियर्स मौजूद है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.