- Sponsored -
विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के पोर्ट पर नावों में भीषण आग लग गई. एक नाव से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते 40 नावों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दमकल विभाग टीम अब आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वही आग में किसी भी तरह के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
- Sponsored -
3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
आग की तेज लपटों ने 40 नांव को अपने आगोश में ले लिया। जिससे लाखों रूपये का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी की इसे बुझाने में दमकल विभाग को लगभग 3 घंटे लगे। बीती रात लगी आग से लोगों में दहशत है.
मछली पकड़ने वाली नांव में लगी आग
दमकल विभाग के अधिकारी एस.रेनुकय्या के अनुसार आग रविवार और सोमवार की दरमियानी रात ‘विशाखापत्तनम कंटेनर टर्मिनल’ और ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन’ फैसिलिटी स्थित एक इलाके में लगी, जहां मछली पकड़ने वाली नावें खड़ी थीं. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया। जिसने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में किसी भी जनहानि की खबर सामने नही आई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
- Sponsored -