Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बिहार विधानसभा परिसर में दरभंगा के भाजपा विधायक को भाई वीरेंद्र ने दी गालिया

- Sponsored -

पटना: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को परिसर में अमंगलकारी स्थिति पैदा हो गई। सदन के अंदर हंगामे के आसार थे। उससे पहले विधानसभा के बाहर दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी की राजद विधायक व प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र से भिड़ंत हो गई। स्थिति ऐसी हो गई कि बीच-बचाव करना पड़ा। राजद विधायक ने अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए भाजपा विधायक को मिलावटी पैदाइश वाला तक कह दिया। जमकर गालीगलौच की।

वहीं भाजपा विधायक ने कहा कि इनलोगों का संस्‍कार ही ऐसे हैं। ये लोग बिहार को और बालू को लूटने वाले हैं। इधर मामला सदन में पहुंचा तो विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने राजद विधायक को मयार्दा में रहने की चेतावनी दी। कहा कि वरिष्‍ठ हैं। आपसे नए विधायक सीखते हैं। ऐसे में आपको आचरण पर ध्‍यान रखना चाहिए।

- Sponsored -

बताया जाता है कि विधानसभा के सत्र की कार्रवाही शुरू होने से पहले भाजपा और राजद विधायक मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। राजद विधायक ने कहा कि तुम्‍हारी उम्र क्‍या है। मिलावटी पैदाइश है तुम्‍हारी। यहीं पटक कर मारेंगे। राजद विधायक ने कहा कि वे संजय सरावगी से सीनियर हैं।

इसके बाद भी भाजपा विधायक ने उनसे बदतमीजी की है। उनके संस्‍कार पर सवाल उठाए। कहा कि हम किसी को कभी तुमताम नहीं कहते चाहे वह छोटे हों या बड़े। लेकिन भाजपा विधायक ने उनके साथ ऐसा व्‍यवहार किया। उनका क्‍या धंधा है सबको मालूम है।सरकार में ऐसे मिलावटी लोग मौजूद हैं।

- Sponsored -

वहीं भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि राजद का जो संस्‍कार है वह भाई वीरेंद्र ने दिखा दिया है। इन लोगों ने अपहरण उद्योग चलाया। बालू लूटा। लेकिन अब इन लोगों को इसका मौका नहीं मिल रहा है। खिसियानी बिल्‍ली खंभा नोचे जैसी हरकत कर रहे हैं। जैसा संस्‍कार होगा, वैसा ही शब्‍द निकलेगा।
कुल मिलाकर जिस तरह की घटना हुई, वह माननीय के आचरण के बिल्‍कुल खिलाफ है। कई विधायकों ने इस घटना की निंदा की है। कहा है कि माननीयों को शब्‍दों की मयार्दा का ख्‍याल रखना चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.