रामचंद्रपुर पंचायत के ग्रामीणो का होगा कायाकल्प, मंत्री आलमगीर ने किया दो करोड़ की योजना का शिलान्यास
- Sponsored -
पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत रामचंद्रपुर पंचायत के ग्रामीण स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होने के साथ साथ शहरी क्षेत्र की तरह बुनियादी और मुलभुत सुविधाओं का आने वाले दिनों में लाभ ले पायेंगे। ऐसा इसलिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत रामचंद्रपुर पंचायत में रहने वाले लोगो को न केवल कौशल के क्षेत्र में हुनरमंद बनाया जायेगा बल्कि उन्हे स्वास्थ, शिक्षा, बिजली सुविधा का लाभ भी दिलाया जायेगा। रामचंद्रपुर पंचायत के लोगो को आर्थिक रूप से मजबुत बनाने को लेकर 2 करोड़ रुपए की योजनाओ का शिलान्यास राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया। मंत्री श्री आलम ने सदर प्रखंड के श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत चयनित रामचंद्रपुर पंचायत में लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले तीन भवनो का शिलान्यास राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 1 करोड़ 21 लाख 44 हजार रुपए की राशि से बनने वाले मंडी सह प्रशिक्षण भवन, 64 लाख 68 हजार रुपए की राशि से बनने वाले मल्टिपर्पस कम्युनिटी हॉल एवं 12 लाख 35 हजार रुपए से बनने वाले बम्बु क्राप्ट हॉल का शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगो को शहर की तरह सुविधा युक्त बनाने के साथ उन्हे स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबुत बनाने की दिशा में काम कर रही है। मंत्री श्री आलम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत गांव में रहने वाले लोगो को रोजगारन्मुखी बनाने के अलावे उन्हे बिजली, शिक्षा, स्वास्थ की सुविधाए भी मुहैया करायी जायेंगी। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि रामचंद्रपुर में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र में गांव की बच्चियो और महिलाओ को सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा और आने वाले समय में इनके द्वारा निर्मित पोषाक सरकारी स्कुलो में मुहैया कराये जायेंगे ताकि ये अथोर्पार्जन कर समाज की मुख्यधारा में जुड़े और इनके जीवनस्तर में बदलाव आये। मंत्री ने कहा कि बम्बु क्राप्ट का प्रशिक्षण देकर रामचंद्रपुर पंचायत के ग्रामीणो को हुनरमंद बनाने और अपने ही गांव में रोजगार मुहैया कराने का काम होगा। बता दे कि पाकुड़ जिले के एक मात्र सदर प्रखंड के दो पंचायत इलामी एवं रामचंद्रपुर को भारत सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत चयनित किया है। इन दोनो पंचायतो में इस मिशन के तहत स्वास्थ, शिक्षा, आवागमन, रोजगार के अलावे हर वह सारी सुविधाए बहाल की जायेंगी जो एक शहरी क्षेत्र के लोगो को मिलते है। दोनो पंचायत अल्पसंख्यक बहुल है और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत इन पंचायतो में आधारभुत संरचना विकसित होने से न केवल गांव में रह रहे लोगो के जीवनस्तर में बदलाव आयेगा बल्कि मेहनत और मजदुरी कर भरण पोषण करने वाले इस पंचायत के लोग आत्मनिर्भर भी बनेंगे। शिलान्यास के मौके पर उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, आमिर हामजा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के जिला समन्वयक विक्टर कुमार सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.