- Sponsored -
विष्णुगढ़ : प्रखंड के मङमो स्थित बेहराटांड एवं पीपराटांड के बीच बही खोंगियां नदी में ग्रामीणों ने बांस की पुलिया का निर्माण किया। एक पखवारे के पुर्व हुई तीन दिनों की लगातार तेज बारिश में बह गई। जिससे पीपराटांड के ग्रामीणों को गांव से चलकर बेहराटांड से दूसरी जगहों में जाने और आने में भारी मुश्किलें होने लगी। आदिवासी बहुल इस गांव में 25-30 घर जनजातियों की है। इसके अलावा 10 घर गैर आदिवासियो के है। गांव के किसुन सोरेन से पूछने पर बताया कि बही पुलिया की जगह निर्माण कार्य कराने में देरी हो रही थी। अभी बरसात का मौसम खत्म भी नहीं हुआ है। तेज बारिश होने की स्थिति में नदी में तेज बहाव होने पर ग्रामीणों को गांव से निकलकर दूसरी जगहों में आवाजाही प्रभावित होती।
- Sponsored -
Comments are closed.