Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बालू लदे ट्रकों से वसूली करते पुलिस जवान का वीडियो वायरल, जांच का निर्देश

- Sponsored -

रोहतास: बालू के अवैध खनन और ढुलाई पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने नए नियम कानून लागू किए हैं। नए नियमों में पुलिस को बालू माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की शक्ति दी गयी है। लेकिन जिनके कंधे पर नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी है, वो ही कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। बिहार के रोहतास जिले में रात के अंधेरे में बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली करने का सिलसिला जारी है। बालू लदे ट्रक से वसूली करते पुलिस जवानों का वीडियो सामने आया है।

- Sponsored -

वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस जवान एक-एक बालू लदे ट्रक को रोकते हैं। फिर ट्रक से एक धंधेबाज नीचे उतरता है और जीप में बैठे पुलिस के साथ लेन-देन कर आगे निकल जाता है। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहे पुलिस जवान जिले के शिवसागर थाना के जवान हैं, जो सरकार के दिए जिम्मेदारी की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं।

वहीं, इस बारे में जब सासाराम एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास भी पहुंचा है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, उसे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा। फिर उनके दिशानिर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.