- Sponsored -
भोपाल:मध्यप्रदेश के देवास जिला निवासी एक बुजुर्ग महिला का कार चलाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण परिवेश से आने वाली यह महिला सड़क पर परिपक्तवता के साथ कार चलाते हुए दिख रही है। इस वीडियो को मुख्यमंत्री शिवराज ंिसह चौहान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है ‘दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए।’ इस महिला के बारे में बताया गया है कि वह देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली हैं और उन्होंने जीवन के उत्तरार्ध में कार चलाना सीखा और अब वे हाइवे पर भी परिपक्वता के साथ कार चलाते हुए दिख जाती हैं। उनकी उम्र 80 के पार बतायी गयी है। वीडियो में वे मारुति की पुरानी कार का स्टेयंिरग थामे हुए हाइवे पर चली जा रही हैं। उन्होंने बाकायदा परंपरागत तरीके से सिर पर पल्लू भी डाला हुआ है और रोचक बात है कि उनकी आंखों पर चश्मा भी दिखायी नहीं दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ‘लाइक’ किया जा रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.