- Sponsored -
अगर आप राजधानी पटना में घर बैठे बैठे अपने घर में सब्जी मंगवाना चाहते हैं और आप घर से बाहर निकलने का रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है अब राजधानी पटना में एक नई पहल शुरू की गई है जिसके तहत अब ऑटो से सब्जी बेची जा रही है राज्य सरकार के सहकारिता विभाग और बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बीच बनी सहमति के आधार पर पटना में ऑटो से घर घर सब्जी पहुंचाने का काम शुरू किया गया. इस नई व्यवस्था के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों से सब्जी कट्ठा करके ऑटो के जरिए घर-घर तक पहुंचकर सब्जी की बिक्री की जाएगी जिससे राजधानी पटना में रह रहे लोगों को घर से बाहर ना निकल ना पड़े और उन्हें जरूरत की समान उनके घर तक ही पहुंच जाएं खबरों के निचे देखे पटना के किन किन इलाको में यह सुविधा दी जाएगी।
- Sponsored -
बुधवार को पहले दिन ही 10 ऑटो इस काम में शामिल हो गये और इनके माध्यम से राजाबाजार, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णानगर और मीठापुर में सब्जी घर घर पहुंचायी गयी. सब्जी की आपूर्ति करने वाले अढ़ातियों को भी सब्जी की कीमत कॉपरेटिव बैंक मेंं उनका खाता खुलवाकर दी जायेगी. 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला करैला 20 रुपये, नेनुआ 20 रुपये से 10-12 रुपये खुदरा बाजार में बिका वहीं परवल 30 रुपये से घटकर 20-25 रुपये, बोरा 30 रुपये से घटकर 20 रुपये के स्तर पर बिका. इसी तरह भिंडी 20 रुपये, बैगन 25 रुपये प्रति किलो और कद्दू 10-15 रुपये प्रति पीस खुदरा बाजार में बिका।
- Sponsored -
Comments are closed.