30 वें डीसी के रूप में वरूण रंजन ने लिया प्रभार, कहा-सरकार की योजनाओ को लोगो तक पहुंचाना ही है प्राथमिकता
- Sponsored -
रामप्रसाद सिन्हा
- Sponsored -
पाकुड़: जिले के 30 वें डीसी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वरूण रंजन ने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया। श्री रंजन ने निवर्तमान डीसी कुलदीप चैधरी से प्रभार लिया। पदभार ग्रहण करने के मौके पर एसपी मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ पंकज कुमार साव, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, डीटीओ संतोष गर्ग, डीएसओ शिवनारायण यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डा. चंदन के अलावे रजिस्टार, कोषागार पदाधिकारी, सिविल सर्जन, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे। 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी वरूण रंजन ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने और भगाने के साथ ही कोविड वैक्सिनेशन के लक्ष्य को हासिल करने का काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाए समय पर पूरा हो और इसका लाभ लोगो को मिले इसे प्राथमिकता के रूप में लिया जायेगा। उन्होने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास में जनभागिता न केवल सुनिश्चित की जायेगी बल्कि लोगो से सकारात्मक सहयोग भी लिये जायेंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.