Live 7 Bharat
जनता की आवाज

टनल में पहुंचा 6 इंच का पाइप, आज से 41 मजदूरों तक पहुंचेगा पोष्टिक आहार

आज से मजदूरों को भेजा जायेगा खाना

- Sponsored -

टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के 9वें दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को प्रशासन ने मजदूरों को खाना और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक सुरंग के भीतर 6 इंच चौड़ा पाइप भेजा है। अब इसी पाइप के सहारे मजदूरों को सभी सामान पहुंचाया जायेगा।

 

एनएचआईडीसीएल के निदेशक, अंशू मनीष खलखो ने बताया कि हमने अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है, पिछले नौ दिनों से हमारी पहली प्राथमिकता थी की मजदूरो को पोष्टीक आहार मिल सकें लेकिन इससे पहले पाइप का मुंह चार इंच था। जिसके चलते हम अब तक मजदूरों को सिर्फ मल्टीविटामिन, अवसादरोधी दवाओं के साथ साथ सूखे मेवे और मुरमुरे जैसा ही कुछ भेज पा रहे थे. ताकि मजदूर टनल में सुरक्षित बने रहें. हालांकि अब इस 6 इंच के पाइप के जाने से उन्हें प्रॉपर खाना और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान किया जा सकेगा.

 

- Sponsored -

आज से मजदूरों को भेजा जायेगा खाना

 

टनल के अंदर पाइप जाने के बाद आज से ही पाइप के जरिए प्लास्टिक की बोतलों में मजदूरों को आलू के टुकड़े, दलिया और खिचड़ी भेजी जाएगी। खाना भेजने का फैसला डॉक्टर की सलाह के बाद लिया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: