Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

उत्तर प्रदेश : बैंककर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा,चार गिरफ्तार

- Sponsored -

रायबरेली : उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने बछरांवा इलाके में बंधन बैंककर्मी से हुई लूट का खुलासा करते हुए अंतरजिला लुटेरों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 जून को बछरांवा इलाके में बंधन बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कुमार से नीमटीकर के पास एक लाख दस हजार रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने आज पुख्ता सूचना पर लुटेरे गिरोह के बछरांवा निवासी विनीत उर्फ अतुल , हरदोई निवासी करन मौर्य, पारुल द्विवेदी, और अभय त्रिपाठी उर्फ चीकू को लालगंज बाई पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Sponsored -

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए करीब 77 हज़ार रुपये, टैबलेट, मोबाइल, व अन्य सामान के अतिरिक्त हथियार भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि एसओजी की मदद से इस लूट का खुलासा किया गया। गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि हरदोई जिले में 20 मई को शादी समारोह में सम्मलित होने के दौरान इन लोगों ने लूट की योजना बनाई थी और 24 जून को नीमटीकर के पास बंधन बैंक का आरओ मनीष है से एक लाख दस हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिया था। इस लूट के मास्टरमाइंड विनीत उर्फ अतुल था। मास्टरमाइंड विनीत का लूट का पुराना आपराधिक इतिहास है जबकि इसके अन्य साथियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.