- Sponsored -
काबुल/वाशिंगटन : अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को नवीनतम सुरक्षा अलटÊ जारी कर काबुल हवाई अड्डे के चार द्वारों पर एकत्रित अपने नागरिकों को तुरंत वहां से निकल जाने के लिए कहा।
अमेरिकी दूतावास ने जारी अलटÊ में कहा , ‘‘ काबुल हवाई अड्डे पर सुरक्षा खतरों के कारण अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे की यात्रा से बचें और यहां आसपास मौजूद न रहें। हमारे जो नागरिक आबे गेट, ईस्ट गेट, नॉथÊ गेट अथवा न्यू मिनिस्ट्री आॅफ इंटीरियर गेट पर मौजूद हैं, उन्हें अब तुरंत निकल जाना चाहिए।’’ इससे पहले अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आज इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएस-के) के खिलाफ अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का एक सरगना मारा गया जिसे काबुल हमले का षडयंत्रकारी बताया गया है।
अमेरिकन सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अबÊन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज आईएस-के खिलाफ जवाबी कारÊवाई की। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मानवरहित हवाई हमले में आतंकवादी समूह का सरगना मारा गया। हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की रिपोटेÊ नहीं है।
इस बीच काबुल में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में कुछ और घायलों ने दम तोड़ दिया तथा मृतकों की संख्या 200 के करीब हो गयी है।
- Sponsored -
Comments are closed.