Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

रैयतों के मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की हुई समीक्षा

- Sponsored -

गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एन एच 23 पलमा गुमला फोरलेन पथ परियोजना अंतर्गत रैयतों के मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में की गई। उपायुक्त ने गुमला, सिसई एवं भरनो अंचलांतर्गत ग्रामवार रैयतों को कि गए मुआवजा राशि के भुगतान की समीक्षा की। भरनो के चेटो, तुरिअंबा, भरनो एवं कुसुमबहा ग्रामों में भुगतान शून्य पाई गई। इसपर उपायुक्त ने वैसे ग्राम जहाँ रैयतों की संख्या अधिक है को प्राथमिकता देते हुए, कैम्प मोड में एक सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि भरनो अंचलांतर्गत जिन संरचना/ भूमि का नोटिस हो चुका है उनके रैयत मुआवजा भुगतान हेतु उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसपर उपायुक्त ने वैसे गाँव जहाँ के रैयत मुआवजा भुगतान हेतु उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन गांवों में कैम्प लगाकर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी भरनो को दिया। इसके साथ ही जिन गाँवों का नोटिस अप्राप्त है, उनका नोटिस प्राप्त कर अगले दो दिनों में नोटिस का वितरण करते हुए संबंधित गाँवों में जाकर भुगतान कराने का निर्देश दिया। सिसई अंचलांतर्गत पड़ने वाले ग्रामों की सनमीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लकेया, सकरौली, गुरूगाँव, लावागाई, डाड़हा एवं नागफेनी ग्रामों पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित गाँवों के रैयतों के मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा राशि के भुगतान हेतु आवश्यक कागजातों को गुमला, सिसई एवं भरनो अंचलाधिकारियों को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रैयतों के मुआवजा राशि के भुगतान संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेते हुए अधिकाधिक रैयतों का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने पर बल दिया। मुआवजा राशि के भुगतान संबंधी कार्यों में शिथिलता बरतने तथा असंतोषपूर्ण कार्य करने पर भू-अर्जन कार्यालय के कंप्यूटर आॅपरेटर मोगिश असगर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को रैयतों के मुआवजा राशि के भुगतान को गंभीरता से लेते हुए वैसे सभी ग्राम जहाँ मुआवजा राशि की संख्या अधिक है, ग्रामवार भुगतान हेतु कार्यक्रम तैयार कर उन ग्रामों के रैयतों के मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जिन पंचाटियों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है तो सबसे पहले वैसे रैयतों के मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.