UP 20 League Final: मेरठ मेवरिक्स-काशी रुद्रास के बीच खिताबी मुकाबला आज, रिंकू सिंह दिखा पाएंगे धमाल?
- Sponsored -
UPT20 लीग के फाइनल मैच के बारे में बताया गया है कि यह उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है। इसमें मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रास खिलेंगे। काशी रुद्रास ने सेमीफाइनल में नोएडा सुपर किंग्स को हराया है और मेरठ ने लखनऊ को पराजित करके फाइनल में पहुंचा है। टूर्नामेंट में अटल बिहारी राय पर्पल कैप और स्वास्तिक चिकारा ऑरेंज कैप पर कब्जा कर रखा है। आईपीएल की तर्ज पर यह लीग आयोजित की जा रही है और इसमें विभिन्न टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। सेमीफाइनल में दोनों टीमें ने मजबूत प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंचा हैं। फाइनल मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
- Sponsored -
Comments are closed.