Live 7 Bharat
जनता की आवाज

केंद्रीय गृहराज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, कहा-इन्‍होंने पहले बोला था तो हो गई थीं 8 हत्‍याएं

- Sponsored -

लखनऊ:केंद्रीय गृहराज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के विवादित बयान पर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान उनके साथ-साथ किसानों के बारे में भी है। इसका जवाब प्रधानमंत्री जी देंगे जिन्‍होंने कहा था कि किसान भगवान है। इस तरह के लोगों को कैबिनेट में रखना अपनी भद पिटवानी है। पहले भी इन्‍होंने विवादित बयान दिया तो आठ लोगों की हत्‍या हो गई। आठ लोगों की हत्‍या के जिम्‍मेदार हैं ये। एक नि‍जी चैनल से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि उन्‍होंने अपने बेटे को भड़काया जिसके नतीजे में लखीमपुर कांड हो गया। बेटा जेल में बंद है। ये विवादित बयान देते हैं तभी तो ये हालत हुई है। इसे पुलिस को संज्ञान में लेना चाहिए। खासकर भारत सरकार को इस तरह के लोगों को अपनी कैबिनेट से हटाना चाहिए। टिकैत ने कहा कि टेनी को बौखलाहट है कि लखीमपुर खीरी में 50 हजार लोग शांतिपूर्ण ढंग से 3 दिन प्रदर्शन करते रहे। हमारी मांग है कि केंद्र के मंत्री पद से इनको हटाया जाए। जब तक ये पद पर रहेंगे लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच को प्रभावित करते रहेंगे। आज भी लखीमपुर के लोग दहशत में हैं। उनको भी मुक्ति चाहिए।टिकैत ने कहा कि देश के उपराष्‍ट्रपति भी किसानों के नाम पर बने हैं। उपराष्‍ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी इसका जवाब देंगे। प्रधानमंत्री जी जवाब देंगे कि उनकी सरकार में किसानों का कैसा मान-सम्‍मान है। उन्‍होंने कहा कि देश का किसान आहत है लेकिन हम इस पर सरकार से जवाब चाहते हैं। जब तक लखीमपुर खीरी कांड का निस्‍तारण नहीं होता तब तक केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री का नाम आता रहेगा। ये जब तक पद पर रहेंगे जांच को प्रभावित करते रहेंगे। इस तरह के लोग पदों पर नहीं रहने चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: