- Sponsored -
पाकुड़: जिला मुख्यालय के रेलवे मैदान में आगामी 26 सितम्बर से पांच दिनों तक आयोजित वॉलीबॉल प्रशिक्षण को लेकर जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक हुई। गुरूवार को आयोजित संघ की बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ओझा ने किया। बैठक में प्रशिक्षण को लेकर की गयी तैयारियो की जानकारी ली गयी। मौजूद संघ के पदाधिकारियो ने वॉलीबॉल प्रशिक्षण को लेकर खिलाड़ियों का किये गये पंजीयन का जानकारी लिया। संघ की बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर आगामी 25 सितम्बर को एक दिवसीय वॉलबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के सचिव हिसाबी राय, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, सादेकुल आलम, लालटु भौमिक, अजीत मंडल, उजय राय, निर्भय सिंह, पवन रविदास, नितिश कुमार, अभिषेक भगत, अमित ठाकुर, अमन भगत आदि ने हिस्सा लिया।
- Sponsored -
Comments are closed.