- Sponsored -
रामगढ़: जिले के मांडू थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हेसागड़ा में रांची – हजारीबाग फोरलेन पर अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक छात्र को कुचल दिया। इस दुर्घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मनीष मेहता के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.