- Sponsored -
राजस्थान में अलवर जिले के बहतूकला थाना क्षेत्र में काटवाडी और भनोखर के बीच बेकाबू बाइक के पेड से टकराने से एक युवक की मौत हो गई।
- Sponsored -
हेड कांस्टेबल नरपत सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक संजय बैरवा निवासी गुर्जर मोहल्ला भनोखर कल शाम अपने गांव से बाइक लेकर अपने ससुराल फिरोजपुर खालसा गांव अपनी पत्नी को लेने गया था लेकिन पत्नी उसके साथ नही लौटी उसके बाद वह अपने ससुराल फिरोजपुर खालसा से बाइक लेकर अपने गांव भनोखर लौट रहा था तभी काठवाडी और भनोखर रोड स्थित मोड पर लगे एक पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक संजय नल फिटिंग का कार्य करता था इसके एक लड़का है पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
- Sponsored -
Comments are closed.