Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अतीक अहमद के बेटे उमर ने सीबीआई कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

- Sponsored -

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फूलपुर से पूर्व सांसद एवं कुख्यात माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे मोहम्मद उमर अहमद ने मंगलवार को यहां स्थिति केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अपने वकीलों के साथ आत्मसमर्पण करने अदालत में पहुंचे उमर ने संवाददाताओं से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। अदालत ने अभियोजन पक्ष की मांग पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि 24 वर्षीय उमर अहमद 02 लाख रुपये का इनामी है। उसके विरुद्ध रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हैं। साल 2018 के एक मामले में उमर फरार चल रहा था। वह नोएडा के एक निजी लॉ कॉलेज का छात्र रहा है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ एक व्यापारी को देवरिया जेल में पीटने का भी आरोप है। लखनऊ के कृष्ण नगर निवासी व्यापारी प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ उसने जेल में मारपीट की थी। इस मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में अतीक अहमद के अलावा उसके बेटे उमर, उसके करीबी जफरउल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। उमर, अतीक का सबसे बड़ा बेटा है। उसके खिलाफ फोरेंसिक साक्ष्य मिलने के अलावा सीडीआर और टॉवर लोकेशन के आधार पर वारदात स्थल पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि भी हो चुकी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: