Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

यूक्रेन संकट का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

- Sponsored -

नई दिल्ली : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। रूस और यूक्रेन के बीच जंग बढ़ने का असर बाजार पर देखने को मिला। खुलने के साथ ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी सूचकांक ने भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1026 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 1026 अंक की गिरावट के साथ 54,076 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 306 अंक फिसलकर 16,192 के स्तर पर आ गया है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में जंग तेज होने के चलते संघर्ष के आठवें दिन सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,102 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 16,498 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट आॅटो और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली थी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.