Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

ओडिशा में हत्या के मामले में झारखंड के दो युवक गिरफ्तार

- Sponsored -

संबलपुर: केरल के मुन्नार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन से झारखंड के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि थाना प्रभारी एम यादव के नेतृत्व में आरपीएफ की एक टीम ने शुक्रवार को दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यादव ने कहा,‘कानूनी प्रक्रियाओं को अपनाने के बाद, हमने अब इस मामले से संबंधित दोनों आरोपियों को केरल पुलिस को सौंप दिया है। केरल पुलिस की ओर से अलर्ट किये जाने के बाद आरपीएफ ने केरल में काम करने वाले झारखंड के सोनुआ इलाके के दाबुई चंपिया और सहदेव लांग नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों ने केरल के इद्दुकी जिले के मुन्नार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी और बाद में तिरुपुर-राउरकेला एक्सप्रेस से भाग गए। केरल पुलिस द्वारा राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर स्टेशनों और मार्ग के अन्य मुख्य स्टेशनों को अलर्ट करने के बाद आरपीएफ हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.