- Sponsored -
नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के करियामेटा इलाके में आज नक्सलियों के हमले में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए। नक्सली एक एके 47, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वॉकीटॉकी भी लूट ले गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार नारायणपुर – बारसूर मार्ग में पुलिस की संयुक्त टीम ‘रोड ओपंिनग’ पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानोंं पर हमला कर दिया। मुठभेड़ में आईटीबीपी के सुधाकर ंिशदे और गुरमुख ंिसह शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर की फायंिरग की है। लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ भी चली। हमले के बाद नक्सली जवानों से एक एके 47 राइफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी ले जाने में सफल रहे।
- Sponsored -
Comments are closed.