- Sponsored -
डेहरी आन सोन : दिनारा थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सासाराम-चौसा पथ पर भगीरथा गांव के समीप दो बाईक के बीच टक्कर हो गयी, जिससे उसपर सवार चार लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चारो लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के कोचस थाना क्षेत्र के गारा गांव निवासी आलोक कुमार (22) और अमित कुमार (21) के रूप में की गयी है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.