Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

लोहा चोरी के संदेह में दो को पुलिस ने लिया हिरासत में

- Sponsored -

गैस सिलेंडर सहित वाहन किया जप्त

- Sponsored -

राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड।जिले के अमड़ापाड़ा के बंद कोयला खदान  स्थित पनेम कम्पनी के हॉट मिक्सिंग  प्लांट से लोहा चोरी के संदेह में दो लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस ने एक टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी एवं गैस सिलेंडर भी जप्त किया है।लोहा चोरी के संदेह में धराये संदिग्ध सहबुल सेख,पश्चिम बंगाल के मोरारोई थाना क्षेत्र के कन्हाई पुर एवं गुलाम मुस्तफा पाकुड मुफसिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर का रहने वाला है।पुलिस दोनों धराये लोगो से पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक  अमड़ापाड़ा के राजा गैरेज के निकट एक स्कार्पियो एवं टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी पर कुछ ट्रांसपोर्टरों की नजर पड़ी।जब चालक से पूछताछ की जाने लगी तो गाड़ी लेकर ड्राइवर भागने का प्रयास किया।लोगो ने दोनो गाड़ी के चालक एवं एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा और अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल बल पहुंचे एवं गाड़ी सहित संदिग्धों को थाना लाया।मिली जानकारी के मुताबिक सूमो गोल्ड गाड़ी में एक गैस सिलेंडर भी मिला है।यहां उल्लेखनीय है कि पछुवाडा साउथ कोल ब्लॉक स्थित पनेम कम्पनी के  साइडिंग से करोड़ो रूपये के लोहा के सामानों की चोरी वर्षो पहले हो गयी थी एवं एक मामला भी दर्ज कराया गया था।सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल एवं पाकुड का लोहा चोर गिरोह वर्षो से बंद कोयला खदान के निकट साइडिंग पर खड़े वाहनों की कटींग कर लोहा की चोरी  करते आ रहा था आज देर रात्रि भी लोहा चोरी की योजना थी लेकिन ट्रांसपोर्टरों की नजर संदिग्ध  लोगों पर पड़ी एवं उन्हें पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.