Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

इराक में रॉकेट हमलों में दो अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की पुष्टि पेंटागन ने की

- Sponsored -

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में गठबंधन सैनिकों की मेजबानी करने वाले ऐन अल-असद एयर बेस पर रॉकेट हमले के दौरान अमेरिकी सेना के दो सदस्यों के घायल होने की पुष्टि की है। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ की प्रवक्ता कमांडर जेसिका मैकनल्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि इराक के अल असद एयर बेस पर आज के हमले में दो अमेरिकी सेवा सदस्यों को मामूली चोटें आयीं। इस सप्ताह ऐन अल-असद बेस पर यह दूसरा रॉकेट हमला है। सोमवार को भी हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे गये थे लेकिन इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

- Sponsored -

इससे पहले बुधवार को, आॅपरेशन इनहेरेंट रिजॉल्व के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोटो ने बताया कि हवाई अड्डे पर 14 रॉकेट दागे गये जिसमें दो कर्मियों को मामूली चोटें आयीं। पेंटागन ने 27 जून को कहा था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इराक में अमेरिका के हितों के खिलाफ हमलों के जवाब में सीरियाई-इराकी सीमा क्षेत्र में ईरानी समर्थित आतंकवादियों – कताइब हिज्बुल्लाह और कताइब सैयद अल-शुहादा की ठिकानों को निशाना बनाया।

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.