- Sponsored -
सेन्हा-लोहरदगा:गुप्त सूचना पर मेढो कोयल नदी से दो ट्रैक्टर सेन्हा पुलिस किया जब्त कारवाई हेतु खनन पदाधिकारी को किया गया सूचनार्थ सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढो कोयल नदी से अवैध बालू उठाव की गुप्त सूचना वरीय जिला पदाधिकारी को दिया गया था। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत दल बल के सहयोग से छापामारी करते हुए दो ट्रैक्टर को मेढो कोयल नदी से जब्त कर सेन्हा थाना लाया गया। वहीं जब्त वाहन पर खनन अधिनियम के अनुसार कारवाई हेतु खनन पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया। थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि जिला वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध बालू दोहन कार्य पर अंकुश लगाने के दिशा में कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कोयल नदी से बालू उठाव के लिए दो ट्रैक्टर नदी में घुसा हुआ था। जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी की नदी नदी गाड़ी को चालक द्वारा भगाने का प्रयास किया जा रहा था। परंतु अपने मकशद में नाकाम साबित हुआ।
- Sponsored -
Comments are closed.