Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पैसा डबल करने वाले दो ठग गिरफ्तार, ठगी के साढ़े सात लाख रुपये बरामद

- Sponsored -

कोडरमा : तिलैया पुलिस ने नालंदा जिले के मोहनपुर निवासी गौरव रंजन, पिता परमानंद प्रसाद से 14 लाख रुपए की ठगी के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से ठगी के साढ़े सात लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। ज्ञात हो कि मोहनपुर निवासी गौरव रंजन ने विगत 25 जुलाई को तिलैया थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसके परिचित ने रुपए डबल करने का लालच देकर कोडरमा स्टेशन के पास बुलाया जहां पर गौरव अपनी मां के साथ आया था। ठग गिरोह का एक सदस्य भी गौरव के साथ ही आया था। इसके बाद गौरव और उसकी मां को तिलैया थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित एक किराए के मकान में ले जाया गया, जहां नोटों से भरा बंडल उन्हें दिखाकर उसे एक कार्टून में पैक कर उनकी कार में रख दिया गया। इसके बाद गौरव को ठगों ने चाराडीह तालाब के पास बुलाया और वहां झांसे में लेकर 14 लाख रुपए दो बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद गिरोह के एक अन्य सदस्य पुलिस के वेश में आए और एक ठग को मारते पीटते हुए गिरफ्तार करने की बात कह कर चले गए। वही दूसरे ठग ने बताया कि यह मामला पुलिस के समक्ष आ गया है। ऐसे में 14 लाख रुपए की दोगुनी राशि 28 लाख रुपये आपको अगले दिन दे दिया जाएगा। बहरहाल इस मामले की जांच के लिए एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इस कांड के मुख्य अभियुक्त दयानंद पासवान, पिता बालेश्वर पासवान और संजय मिश्रा, पिता अशोक कुमार (दोनों हजारीबाग निवासी) को इनके आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपितो के पास से ठगी के इस मामले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 500 के नोट के साइज का कागज का 12 बंडल, बैंक खाते, एटीएम कार्ड और ठगी की गई रकम में से साढ़े सात लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: