Live 7 Bharat
जनता की आवाज

असम में फिर दबोचे गये अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकी

- Sponsored -

गुवाहाटी : असम पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने शनिवार रात दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों संदिग्धों के अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया दोनों को गोलपारा जिले से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।
गोलपारा एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया, दोनों संदिग्धों का आतंकी संगठनों से सीधा संबंध है। घर की तलाशी के दौरान उनके अल-कायदा से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। उनके मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया, दोनों संदिग्धों ने बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकवादियों को राशन उपलब्ध कराया था, इसके अलावा उन्हें आश्रय भी दिया था। उन्होंने जिले में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए अदकर के सदस्य होने की बात कबूल की है। इससे पहलेल असम के गोवालपाड़ा जिले से तीन संदिग्ध जिहादी पकड़े गए थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पुलिस ने इन्हें एक अभियान के दौरान हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोगों की पहचान अब्दुस शोभन अली और जलाल उद्दीन के रूप में हुई है। अब्दुल शोभन अली आयशा सिद्दीका मदरसा का इमाम बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों के अलावा शोभन अली के बड़े भाई और भतीजे से भी पूछताछ चल रही है। फिलहाल पुलिस इनकी भूमिका और ये किसी जिहादी गुट से जुड़े हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि असम पुलिस कथित तौर पर राज्य में सक्रिय एक संदिग्ध जिहादी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ निकट समन्वय में काम कर रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: