- Sponsored -
सिमरिया : पत्थलगड्डा पुलिस ने बुधवार को एक किलो गिला अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्करों में पत्थलगड्डा थाना के नावाडीह गांव के श्यामलाल दांगी व उनकी पत्नी मालती देवी है। पुलिस ने इन लोगो के पास से दो मोबाइल सेट, एक मोटरसाइकिल और एक छोटा माप तौल करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त किया है।यह जानकारी एसडीपीओ अशोक रविदास ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पुरुष व एक महिला अवैध रूप से अफीम की खरीद बिक्री के लिए हज़ारीबाग़ जाने वाले है। सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम छापामारी करने के लिए निकला तो देखा कि रास्ते मे एक महिला व पुरूष एक मोटरसाइकिल से नावाडीह से पत्थलगड्डा की ओर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच टीम द्वारा दोनों को पकड़ा गया।उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी नावाडीह के गोबरदहिया से किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। टीम में एसडीपीओ के अलावे थाना प्रभारी बमबम कुमार, सअनि दिलीप यादव, आरक्षी रोहित कुमार, सुमन्त कुमार, विकास कुमार, रसोईया रश्मि बाला व देवनारायण महतो शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.