Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored -

बेतिया:जिले के भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 35 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी नगरदेही 44वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राकेश मीणा ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 423 के समीप नेपाल से कुछ मादक पदार्थ की खेप आने वाली हैं। सूचना के आलोक में देर रात एक टीम गठन कर नाका लगाया गया। इस दौरान देखा गया कि दो व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ लेकर नेपाल से भारत की तरफ आ रहे है। बल के जवानों ने दोनों को रोककर उनकी बोरी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोरी से 35 किलो गांजा बरामद किया गया, इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। राकेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पीपरपाती निवासी इम्तियाज आलम और नेपाल के सेढ़वा थाना क्षेत्र के महादेव पट्टी निवासी दुखाराम के रूप में की गयी है।दोनों तस्करों को गांजा समेत भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपया आंकी गई है ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.